नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को तीसरी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। एक छोटे से शहर से निकलर बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली कंगना के लिए ये दिन बेहद खास रहा। कंगना ने पत्रकारों से कई मुद्दों पर खुलकर बात की।
कंगना आजकल अपनी फिल्मों के अलावा ऋतिक के साथ विवाद को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। आए दिन ऋतिक को लेकर कई बातें मीडिया के सामने आ रही है, जिसमें कंगना पर उंगली उठाई जा रही है। पत्रकारों ने जब कंगना से इस मुद्दे पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जब कोई महिला तरक्की करती है, तो उसे मानसिक रूप से बीमार बता दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे कोई मनोरोगी कहे या डायन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
गौरतलब है कि कंगना के एक्स ब्यॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने भी एक इंटरव्यू में कंगना पर काला जादू करने का आरोप लगाया था, वहीं ऋतिक भी अपने बयान में कह चुके हैं कि कंगना दिमागी रूप से बीमार हैं।