यूपी के इस घर में बसा है सापों का पूरा गांव

खीरी। घर में अगर एक सांप भी निकल आए तो उसकी दहशत में पूरी रात नींद नहीं आती। अगर किसी के घर में एक के बाद एक 125 से ज्यादा सांप निकल आएं तो उसका क्या हाल होगा? 

जी हां, ऐसा ही रोंगटे खड़े कर देने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी का है जहां रविवार को ओयल कस्बे में एक घर में पहले एक सांप निकला, फिर दूसरा कुछ देर बाद ही तीसरा और फिर अनगिनत सांप निकलने का मंजर जिसने भी देखा वह सन्न रह गया।

वन विभाग के रिटायर कर्मचारी जितेन्द्र मिश्रा बताते हैं कि शनिवार की सुबह घर में जीने के नीचे उन्हें एक सांप दिखाई दिया। जिसे घर के लड़कों ने पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। कुछ देर बाद जीने के नीचे फिर से एक सांप दिखाई दिया, उसे भी लड़कों ने पकड़ जंगल में छोड़ दिया। फिर सुबह लगभग दस बजे जितेंद्र घर से बाहर जा रहे थे तभी फिर से उसी जगह पर दो सांप और नजर आए। धीरे-धीरे शाम तक जितेंद्र मिश्रा के घर बीस से अधिक सांप निकले ये देख परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया।

एक साथ इतने सांप देख मोहल्ले के लोग वहां इक्ट्ठे हो गए। शाम लगभग आठ बजे सभी लोग अपने-अपने घर चले गए। उसके बाद जितेंद्र मिश्रा का पूरा परिवार रात भर सांप की दहशत खाए बैठा रहा किसी की आंख नहीं बंद हुई। सारी रात जाग के गुजार दी। 

सुबह होते ही जितेंद्र ने सांप पकड़ने वाले रामचंदर को बुलवाया और बताया कि घर में कल से बीस से अधिक सांप निकल चुके है। रामचन्द्र ने पूरे घर में अपनी नजर दौड़ाई। उसकी नजर जीने के नीचे बने पुराने स्टोर रूम पर जा टिकी। जो कि पूरी तरह से बंद है रामचन्द्र ने वह दीवार खोदने की बात कही। लोगों ने दीवार को गिराया तो उसमे सैकड़ों सांप देख कर सभी की आंख खुली की खुली रह गई। 

रामचंद्र ने चिमटे की मदद से सभी सांपों को एक बड़े डिब्बे में डालकर बंद कर दिया और बस्ती से जंगल में छोड़ दिया। सैकड़ों सांप एक साथ निकलने की घटना से पूरा परिवार अब तक दहशत में है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!