नेहरू की तारीफ करने वाले कलेक्टर हटाए गए

भोपाल। जैसी की उम्मीद थी, फेसबुक पर नेहरू की तारीफ करने वाले बड़वानी कलेक्टर अजय गंगवार को हटा दिया गया है। उन्हे मंत्रालय में उपसचिव के पद पर तैनात किया गया है। शिवराज सरकार के इस कड़े कदम से प्रदेश की आईएएस लॉबी में हड़कंप मच गया है। अफसरों को इस मामले में चेतावनी की उम्मीद थी परंतु तबादले से आईएएस लॉबी भी सहमत नहीं है। 

गौरतलब है कि बड़वानी जिला कलेक्टर अजय गंगवार ने फेसबुक पर नेहरू की तारीफ करते हुए लिखा था कि, नेहरू एक गलती तो बताओ.....

कलेक्टर ने फेसबुक पर लिखा, 'जरा गलतियां बता दीजिए जो नेहरू को नहीं करनी चाहिए थी... अगर उन्होंने 1947 में आपको हिंदू तालिबानी राष्ट्र बनने से रोका तो यह उनकी गलती थी, उन्होंने IIT, इसरो, Barac, iisb, iim, भेल स्टील प्लांट, बांध, थर्मल पावर लाए ये उनकी गलती थी, आसाराम और रामदेव जैसे इंटिलेक्चुअल्स की जगह साराभाई और होमी जहांगीर को सम्मान और काम करने का मौका दिया ये उनकी गलती थी, उन्होंने देश में गौशाला और मंदिर की जगह यूनिवर्सिटी खोली ये भी उनकी घोर गलती थी।'

गंगवार की यह पोस्ट मीडिया की सुर्खियां बन गई थी। विवाद शुरू होते ही गंगवार ने यह पोस्ट हटा दी थी। सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्ट को सिविल सेवा आचरण नियम के खिलाफ माना गया था। उम्मीद थी कि छत्तीसगढ़ के काला चश्मा मामले की तरह इस मामले में भी चेतावनी देते हुए गंगवार को छोड़ दिया जाएगा परंतु सरकार ने उन्हें पद से ही हटा दिया। जबकि इससे पूर्व नरसिंहपुर कलेक्टर की पॉलिटिकल पोस्ट के मामले में सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!