भोपाल। मप्र के चपरासी से लेकर आईएएस अफसरों तक करोड़ों की काली कमाई मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इस लिस्ट में नया नाम जुड़ा है फॉरेस्ट आॅफिसर बीके सिंह। लोकायुक्त ने इनके उज्जैन एवं भोपाल स्थित निवासों पर छापे मारे। आरंभिक जानकारी के मुताबिक इस छापेमारी में फॉरेस्ट ऑफिसर के पास 45 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का पता चला है। पुलिस को बीके सिंह के पास से निम्नांकित डीटेल्स मिली हैं: - मप्र के सीहोर, बुधनी और उप्र के जौनपुर में 400 बीघा जमीन के कागजात।
- उप्र में ही मैरिज गार्डन के अलावा 10,000 स्क्वायर फीट का मकान।
- वाराणसी में होटल इन्वेस्टमेंट।
- सीहोर में फार्म हाउस और अन्य संपत्तियां।
- सात लाख रुपये कैश और लाखों के गहने।