यूपी में मजदूरों को 10 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनावों से पहले मजदूरों को लुभाने के लिए मात्र दस रुपए में दिन का भोजन देने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की।

अखिलेश यादव ने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना का उद्देश्य निर्माण स्थलों पर श्रमिकों को स्वच्छ और स्वास्यप्रद भोजन उपलब्ध कराना है।

उन्होंने विधान भवन के सामने बन रहे नए सचिवालय भवन के निर्माण में लगे मजदूरों के साथ मजदूर दिवस के मौके पर भोजन कर मध्याह्न भोजन योजना की शुरुआत की।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इस योजना को लखनऊ में पायलट परियोजना के रूप में चार निर्माण स्थलों पर लागू किया गया है। इस दौरान उन्‍होंने मजदूरों की समस्याएं सुनीं और कहा कि सभी विकास परियोजनाएं मजदूरों की मेहनत और पसीने की देन है।

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही निःशुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ बड़े पैमाने पर मजदूरों को मिला है। उन्‍होंने इस मौके पर 1000 श्रमिकों में वितरित साइकिल के लाभार्थियों के एक दल को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम स्थल से रवाना किया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !