दलित छात्र की शिकायत पर सीएम ने 1 अधिकारी व 2 कर्मचारियों को सस्पेंड किया

Bhopal Samachar
भोपाल। मप्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की दलित एक्सप्रेस लगातार दौड़ रही है। समाधान आॅनलाइन में आई एक दलित छात्र की शिकायत पर सीएम ने 1 अधिकारी व 2 कर्मचारियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया। हालांकि शिकायतें और भी थीं परंतु उनमें औपचारिक कार्रवाईयां की गईं। 

समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को ग्वालियर के रिनेश जाटव ने बताया कि उसने 2014 में लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास की थी और प्रोत्साहन राशि के लिये 2015 में आवेदन दिया था लेकिन प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हुआ। मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से संबंधित असिस्टेंट कमिश्नर ट्राइबल वेलफेयर और प्रकरण से संबंधित दो कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। प्रोत्साहन राशि का भुगतान हुआ या नहीं, सरकारी समाचार ऐजेंसी ने नहीं बताया। 

इसके पहले अशोकनगर के श्री रोहित सिंह चौहान, जबलपुर की सुश्री डोलिसा ठाकुर, छिंदवाड़ा की श्रीमती चमारी, खुनिया, भिण्ड के श्री ओमप्रकाश बोहरे के प्रकरणों का तत्काल समाधान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सागर के बीड़ी श्रमिक श्री नीरज पटेल ने बताया कि उन्हें बीड़ी कुटीर की दूसरी किश्त का भुगतान नहीं मिला है। चूँकि यह राशि केन्द्र सरकार की बीड़ी आवास योजना के अंतर्गत दी जा रही है, मुख्यमंत्री ने भारत सरकार को पत्र लिखकर निराकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध राज्य शासन की ओर से एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिये।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!