नई दिल्ली। दुनिया में सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब व्हाट्सएप पर आपके MASSAGE को कोई भी नहीं पढ़ पाएगा। यहां तक कि आपके मैसेज को कोई भी HACK नहीं कर पाएगा। कोई भी संस्था आपके मैसेज को नहीं पढ़ सकती है। इस नए SECURITY FEATURE के आने के बाद व्हाट्सएप सेंडर और रिसीवर यही दो लोग मैसेज को पढ़ पाएंगे। तीसरा कोई भी आपके भेजे गए मैसेज को नहीं देख पाएगा। अब सिर्फ मैसेज भेजनेवाला और जिसे भेजा गया है वही पढ़ पाएगा।
अब तक व्हाट्सएप के मैसेज सुरक्षा एजेंसियों से लेकर HACKERS तक कोई भी इंटरसेप्ट कर सकता था, लेकिन अब मैसेज ऐसे CODE में जाएगा कि जिसे कोई भी नहीं पढ़ पाएगा। दरअसल व्हाट्सएप ने यूजर्स की निजता (प्राइवेसी) को ध्यान में रखकर व्हाट्सऐप के मैसेज की सुरक्षा बढ़ाई है।
व्हाट्सएप के सबसे ताजा वर्जन से CALL. MASSAGE, PHOTO, VIDEO, FILE, VOICE सब कुछ खास कोड के जरिए यूजर के पास जाएगा। उस खास कोड के जरिए वो मैसेज सुरक्षित रहेगा। इस तरह से वो मैसेज भेजनेवाले और जिसे भेजा गया है, तक ही सीमित रहेगा। गौर हो कि व्हाट्सएप दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस है। इसके दुनिया भर में 100 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।