भोपाल। पनामा लीक्स की चौथी लिस्ट भी जारी हो चुकी है। इस लिस्ट में पुणे आईपीएल टीम के लिए बोली लगाने वाली एक कंपनी का नाम सामने आया है, अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक आईपीएल में बोली लगाने के लिए इस कंपनी ने जो एमओयू साइन किया था, उनमें पुणे की रियल्टी कंपनी पंचशील ग्रुप, फिल्मी कलाकार करिश्मा कपूर, करीना कपूर और सैफ अली खान का नाम शामिल है। इसके अलावा वीडियोकॉन के वेणु गोपाल धूत भी इसमें 25 फीसदी के हिस्सेदार थे। इसमें ऑफशोर कंपनी के प्रोमोटर लोकेश शर्मा का नाम भी सामने आ रहा है। उनके अलावा लिस्ट में टायर डीलर, बुटीक ओनर और देश के कई टॉप सीए का नाम भी शामिल है
अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने कुछ और नाम भी जारी किए हैं, इनमें द माइन टायर एंड ट्रक के विनय कृष्ण चौधरी, स्टील इंजीनियरिंग के उदय प्रताप सिंह और पनसिया स्टार के चिन्नामरुथु का नाम शामिल है। इनके अलावा हेजलवुड एंटरप्राइजेज के सिल्विया और आलोक भाटिया का नाम भी सामने आ रहा है। जेएम ग्रुप ऑफ कंपनीज के जॉनी मंगलानी, आर्ट्स एलायंस मीडिया की निशा भूटानी, गेल्डिन ट्रेडिंग के दिनेश परमेश्वर, कंसू कॉरपोरेशन के दिलीप ठक्कर और जेलेंटा इन्वेस्टमेंट के सुशीला, प्रेरणा और गौरव चोपड़ा के भी नाम हैं।