इंदौर। लोकायुक्त इंदौर ने टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग इंदौर के रिसर्च असिस्टेंट तेज राम खंडेरे को डेढ लाख रूपए की रिश्वत लेते आज शुक्रवार को रंगे हाथों पकड़ लिया। तेज राम खेंडेरे ने यह रिश्वत रिनकॉन इंपैक्स इंदौर के डायरेक्टर राजेश शर्मा से उनके एक प्रोजेक्ट का नक्शा पास करने के एवज में मांगे थे।
लोकायुक्त इंदौर एसपी अरूण मिश्रा ने बताया कि रिनकॉन इंपैक्स इंदौर का एक हाउसिंग प्रोजेक्ट भूकन्या गांव, खंडवा रोड इंदौर पर है। इस प्रोजेक्ट के नक्शे को पास करने के लिए तेज राम खंडेरे ने दो लाख रूपए की रिश्वत मांगी थी। इसमें से डेढ लाख रूपए लेते खंडेरे रंगे हाथों पकड़ा गया। डीएसपी परिहार ने बताया कि खंडेरे ने शिकायत कर्ता राजेश शर्मा को पैसों के साथ अपने आॅफिस में बुलाया था। खंडेरे ने पैसे लेकर अपनी टेबल की दराज में रख लिए। जैसे ही लोकायुक्त टीम पहुंची खंडेरे के होशो—हवास उड़ गए और उसने खुद ही ड्रार में से रिश्वत के पैसे निकालकर लोकायुक्त आधिकारियों के सामने रख दिए।