साउथ कोरिया की फोन विनिर्माण कंपनी SAMSUNG ने BIKERS के लिए खास स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की है. इस फोन में कई ऐसी खासियत है जिसकी चर्चा इन दिनों बाजार में जोरों पर है. यह पहली दफा है जब किसी कंपनी ने खासतौर से बाइकर्स के लिए डिजाइन की है. हालांकि इसकी कीमत 8,990 रखी गयी है. SAMSUNG GALAXY J3 के नाम से लॉन्च हुए इस फोन में S बाइक मोड के साथ बाजार में उपलब्ध है.
क्या है खास ?
इस फोन में एक ऑटोमैटिक आंसरिंग सिस्टम लगा हुआ है। जिसकी मदद से कॉलर को पता चल जाएगा कि राइडर अभी बाइक पर है और फोन नहीं उठा सकता है। इसकी बिक्री ई-कामर्स वेबसाइट SNAPDEAL पर होगी। बाइकर्स की सुरक्षा के लिए फोन में मोशन लॉक सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही आप BIKE चलाते वक्त फोन नहीं उठा सकेंगे। 5 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गयी है। फोन में 1.5 जीबी की रैम दी गयी है। फोन में 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का सैल्फी कैमरा दिया गया है।