नई दिल्ली। देश की राजधानी के अस्पताल भी अब लड़कियों के लिए महफूज नहीं हैं। मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में 15 साल की लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अपने भाई का इलाज कराने आई लड़की के साथ अस्पताल के एनओ नर्सिंग अर्दली ने रेप की वारदात को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की अपने चार साल के भाई के इलाज के लिए इस अस्पताल में आई थी। तभी अस्पताल में काम करने वाला मंजीत उसको एक कमरे में ले गया और उसके साथ रेप किया। मंजीत अस्पताल में ठेके पर काम कर रही कंपनी का कर्मचारी है और पिछले एक साल से यहां नर्सिंग अर्दली के तौर पर काम कर रहा था। पुलिस ने मेडिकल जांच की पुष्टि के बाद मंजीत को गिरफ्त में ले लिया है।