फर्जी JET EXAM: डिप्टी डायरेक्टर का बेटा हिरासत में

भोपाल। पंचायत विभाग में लेखापाल की भर्ती परीक्षा के फर्जी आवेदन अपलोड करने वाली वेबसाइट के संचालक को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है। ये वेबसाइट आयुष विभाग के उपसंचालक डॉ. पीसी शर्मा के बेटे प्रतीक ने अपने पार्टनर के साथ मिलकर बनाई थी। ROJGAR SAMACHAR और वेबसाइट के जरिए भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी किया गया। 

एएसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक इस वेबसाइट के जरिए आवेदन करने वाले कुछ लोगों ने शिकायत की थी। आरोप था कि वेबसाइट पर सरकारी महकमों में नौकरी के लिए आवेदन बुलाए गए हैं। इसके लिए 450 से 600 रुपए तक रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में लिए जा रहे हैं। इस आधार पर मंगलवार शाम एक टीम नेहरू नगर स्थित डॉ. शर्मा के घर पहुंची। टीम ने उनके बेटे प्रतीक को हिरासत में लिया। 

वेबसाइट के लिए कई प्रदेशों में 19 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया। सभी से रजिस्ट्रेशन फीस भी वसूली गई। jetexam.in नाम की वेबसाइट पर 1535 पदों के लिए आवेदन बुलाए गए थे। मुख्यालय के पते के रूप में इसमें 140, नॉर्थ एवेन्यू, दिल्ली का पता दर्ज है। ये पता सरगुजा से सांसद कमलभान सिंह के आवास का है। 

अधिक जानकारी के लिए यह भी पढ़िए : फर्जी है JET EXAM, भोपाल से हो रही है ठगी
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!