भोपाल। फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर चुकी छात्रा को कार से अगवा करने वाले आरोपियों में शामिल आमिर खान के 40 से ज्यादा लड़कियों से फ्रेंडशिप है। वह सभी से पैसे भी ऐंठता रहता है। साढ़े तीन साल की फ्रेंडशिप में उसने मुझसे 70 हजार रुपए ले लिए। गंभीर आरोप पीड़ित छात्रा ने मंगलवार को लगाए।
केस दर्ज करने के बाद एमपी नगर पुलिस ने आमिर के शिवाजी नगर स्थित एफ-118/59 मकान में दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस की एक टीम सोमवार रात भी उसके घर पहुंची थी। वहां आमिर के पिता थे, जिन्हें कुछ समय पहले पैरालिसिस अटैक आया है। मंगलवार को घर पर ताला मिला था। आमिर पिता वन विभाग में ड्राइवर हैं। इसके बाद भी आमिर फोर्ड आईकॉन कार रखता था। घूमना-फिरना इसी कार से करता था। पुलिस फिलहाल ये पता लगा रही है कि वह ये खर्चे कैसे मेंटेन करता था। आमिर ने अपने साथी तैय्यब सिद्दकी और दो अन्य के साथ मिलकर सोमवार शाम छह बजे छात्रा को कार से अगवा करने की कोशिश की थी। आरोपी उसे उठा भी ले गए, लेकिन वह चलती कार से कूद गई और पुलिस को बुला लिया।