गूगल में हिंदी सर्च करने का सबसे आसान तरीका | HOW TO USE GOOGLE SEARCH IN HINDI

यदि आपको Google में कुछ भी सर्च करना हो तो आप क्या करते हैं। सर्चबॉक्स में जाकर क्या टाइप करते हैं। उदाहरण के लिए यदि आपको Google में 'भारत का इतिहास' सर्च करना है तो आप क्या करेंगे। यदि आप इंटरनेट में हिन्दी भाषा के विशेषज्ञ हैं तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी, इंस्क्रिप्ट और बहुत सारे टूल्स हैं लेकिन भारत में ऐसे विशेषज्ञ बहुत कम हैं, तब बड़ी समस्या हो जाती है। क्या करें, कैसे करें।

ज्यादातर लोग Google में जाकर लिखते हैं History of India in hindi या Hindi India History या ऐसे ही कुछ दूसरे शब्द जो आप इंग्लिश में लिखते हैं और उम्मीद करते हैं कि Google आपके मन की बात समझ ले और मनचाहे रिजल्ट पेश करे, परंतु ऐसा होता नहीं है। क्योंकि Google केवल एक सर्च इंजन है वो आपके द्वारा दर्ज किए गए शब्दों को खोजकर आपके सामने ला देता है, सिर्फ इतना बताता है कि ये शब्द इंटरनेट पर किन किन बेवसाइट्स पर लिखे गए।

ज्यादातर हिन्दी के लेखक हिन्दी में ही लिखते हैं, वो महत्वपूर्ण शब्दों में इंग्लिश में नहीं लिखते। इसलिए आप उन तमाम महत्वपूर्ण जानकारियों से वंचित रह जाते हैं जिनकी आपको तलाश थी।

इसी समस्या के समाधान के लिए शुरू किया गया है hingly.in, ये कोई सर्च इंजन नहीं है। ये केवल सर्चइंजन टूल है। ये हिन्दी यूजर्स के लिए Google को आसान बनाता है। कोई भी 5वीं पास जो SMS करना जानता है hingly.in की मदद से वो सबकुछ सर्च कर सकता है जो अब तक उसे नहीं मिल पाता था।

hingly.in की खास बात यह है कि इसकी मदद से आप सिर्फ एक क्लिक पर ना केवल हिन्दी में Google Web पर सर्च कर पाएंगे बल्कि Google Photos और YouTube पर वीडियो भी सर्च कर पाएंगे। जमाना बदल गया है। Google अब हिन्दी को महत्व दे रहा है। हिन्दी के पाठकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और हिन्दी के लेखकों की भी कोई कमी नहीं है। कमी थी तो बस एक, दोनों के बीच सही संबंध स्थापित नहीं हो पा रहा था। hingly.in हिन्दी के पाठकों और लेखकों के बीच सच्च रिश्ता बनाने के लिए ही आया है।

कृपया एक प्रयोग करके देखिए यहां क्लिक कीजिए 
hingly.in के सर्च बॉक्स में जाइए और इंग्लिश में एक लोकप्रिय नाम लिखिए, स्पेश दीजिए और नीचे दिए गए तीनों में से कोई भी आप्शन पर क्लिक कर दीजिए, देखिए कितना आसान था सबकुछ। आपके सामने वो सारी सामग्री आ गई जहां इन शब्दों का उपयोग किया गया है जिसे आप खोज रहे थे। आपकी मुराद पूरी हो गई।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!