
इस मौके पर पार्टी के महासचिव केसी त्यागी की भी आंखों से आंसू निकल आए. कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली स्थित शरद यादव के आवास 7, तुगलक रोड पर हुई जिसमें शरद यादव, केसी त्यागी, आरसीपी सिंह, श्याम रजक, अरुण श्रीवास्तव, जावेद रजा, अफाक अहमद खान और बीरेंद्र बिधूड़ी मौजूद थे.
शरद यादव ने पार्टी संविधान का हवाला देते हुए कहा था कि अब वे चौथी बार अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन नहीं करेंगे. शरद यादव इस पद पर साल 2006 से हैं. उन्हें पार्टी के संविधान में संशोधन के बाद तीसरी बार 2013 में पार्टी अध्यक्ष चुना गया था. इससे पहले जेडीयू में अध्यक्ष का कार्यकाल अधिकतम दो ही बार का होता था.