बिहार राज्य के गया में स्वराज अधिकार मोर्चा के बिहार इकाई ने रविवार को गया कॉलेज मोड़ से टॉवर चौक तक अमीरों आरक्षण छोड़ो नारे के साथ पैदल मार्च निकाला। इस मार्च में मोर्चे के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में दर्जनों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार ने बताया कि स्वराज अधिकार मोर्चा गरीबो के हित की लड़ाई लड़ रही है। आर्थिक एवं सामाजिक रुप से समृद्ध और सशक्त लोग आरक्षण का लाभ लेना बंद नही करेंगे, तबतक गरीब लोग समाज की मुख्य धारा से नहीं जुड़ सकेंगे।
उन्होंने कहा कि जब तक राज्य और केंद्र सरकार हमारी मांगो पर पहल नही करती है। तब तक राज्य में आन्दोलन जारी रहेगा। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी मांगो को अनदेखी करती है तो हम उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।