रतलाम में बॉस कर रहा था महिला कर्मचारी का रेप, ब्लैकमेलिंग

रतलाम। स्टेशन रोड थाने में निजी कंपनी की महिला कर्मचारी ने बुधवार को उसके बॉस द्वारा प्रताडि़त करना और ब्लेकमेल कर धमकाकर शारीरिक शोषण का प्रकरण दर्ज कराया है। महिला की रिपोर्ट के बाद जैसे ही पुलिस आरोपी पटवा अभिकरण के सेल्स मैनेजर को गिरफ्तार करने पहुंची तो उनकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने घबराहट के कारण ब्लडप्रेशर बढऩा बताया है।

एसआई शिवांशु मालवीय ने बताया कि इंद्रानगर निवासी तीस वर्षीय महिला कर्मचारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह पिछले डेढ साल से पटवा अभिकरण में कार्यरत थी। छह माह बाद से ही अधिकारी सेल्स मैनेजर आकाश अरोड़ा ने उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया था। उसके बाद उन्होंने एक दिन एकाएक कहा कि वह उससे प्यार करते है और शादी करना चाहते है। युवती ने कहा कि वह पहले से शादीशुदा है, इस प्रकार की उससे बातचीत न करे। उसके बाद दबाव में लेकर पिछले सालभर से प्रताडि़त किया। जिसके कारण उसने पिछले सात-आठ दिन पहले नौकरी छोड़ दी। 

गत 29 मार्च को फोन कर आकाश ने युवती को धमकाया कि वह उससे मिलना चाहता है, अगर वह नहीं आएगी तो उनके बीच के रिश्ते की बात वह उसके परिजनों को बता देगा। युवती को ब्लेकमेल कर अरावली अर्पाटमेंट बुलाया। जहां उसे धमकाकर दुष्कर्म किया। दोपहर तीन बजे युवती पहुंची थी, जिसे साढे चार बजे छोड़ा था। महिला ने इस प्रताडऩा के खिलाफ आवाज उठाई और पुलिस थाने पहुंचकर दरिंदे बॉस के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने बॉस आकाश को हिरासत में लिया तो उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोशी ओर घबराहट दिखाते हुए जिला अस्पताल में भर्ती हो गए। चिकित्सक ने ब्लडप्रेशर होना बताया था।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!