
कलेक्टर को धरने पर बिठाने के लिए लगाया टेंट, बेनर लिखा कलेक्टर वादा, निभाओ किसानों के साथ धरने में आओ, लेकिन कलेक्टर नही आए, उल्लेखनीय है कि मंदसौर कलेक्टर स्वतंत्रकुमार सिंह ने 29 मार्च को गांव सूंठोद में अन्त्योदय मेेले में किसानों के बीच घोषणा की थी कि, 10 दिन में फसल बीमा व मुआवजा नही मिला तो मैं स्वयं धरने पर बैठ जाउंगा। कलेक्टर की घोषणा के बाद 10 दिन बीत गए, लेकिन मुआवजा व फसल बीमा नही मिला तो नारायणगढ़ में कांग्रेस ने कलेक्टर को धरने पर बिठाने के लिए टेेंट लगाया, इस पर लगाए बेनर में लिखा कि कलेक्टर वादा निभाओ, किसानों के साथ धरने में आाओ। 11 बजे से 12 बजे तक धरना दिया, कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार को कोसा। लेकिन कलेक्टर धरने में नही पहुंचे।
इससे पहले बस स्टेण्ड पर मंदसौर कलेक्टर स्वंतत्रसिंह के धरने पर बैठने के लिए कांग्रेसजनों ने टेंट भी लगाया व धरने पर बैठे। इसके बाद किसानों को फसल बीमा व मुआवजा नही मिलने पर प्रभारी मंत्री जोशी को ज्ञापन दिया, प्रभारी मंत्री जोशी ने कहा देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है, एसे में मुआवजा व फसल बीमा तुरंत मिलना कठिन है, प्रभारी के इस जवाब पर मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याक्षी रहे श्यामलाल जोकचन्द्र ने कहा कि आपकी पगार तो दोगुना हो गई, लेकिन किसानों को अभी तक फसल बीमा व मुआवजा नही मिला, इस बीच विधायक जगदीश देवड़ा आग बबूला हो गए और बोले कि इस तरह की बात मत करो, यह ठीक नही है। विधायक देवड़ा व कांग्रेस नेता जोकचन्द्र के बीच बहस हो गई और विधायक देवड़ा तूतू, मैंमैं पर उतारु हो गए। प्रभारी मंत्री ने मामले को शांत करने के लिए कहा सिंहस्थ के बाद मैं फसल बीमा व मुआवजा दिलाउंगा।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील दिवाणिया, रामचन्द्र करुण, अजीत कुमठ, गणपत पंवार, बाबू मेवाती, रामेश्वर आर्य, प्रवीण चंदावत (भोला) महेश परिहार, दिलीप यादव, जयेश सालवी, दिलीप पाटीदार, सुंदर परिहार, मांगीलाल कुसुमाकर, हरिसिंह, रघुवीरसिंह सोनगरा, सोनू आर्य, विक्रम परिहार, शाकिर पठान, गोविंदसिंह, चन्द्रकांत शर्मा, तुलसीराम चौधरी, जुझारसिंह कामलिया, विमल वीरवाल, हरीश सालवी सहित बड़ी संख्या में किसान व कांग्रेसजन उपस्थित थे।