भोपाल। सिंहस्थ के लिए ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर 6 से रवाना होंगी। रेलवे ने ट्रेनों का ट्रैफिक प्लान गुरुवार को भोपाल स्टेशन पर लागू कर दिया लेकिन रेलवे प्रशासन ने गुरुवार को उज्जैन के रास्ते जयपुर जाने वाली भाेपाल-जयपुर ट्रेन को प्लेटफाॅर्म 4 से चलाया।
यात्रियों को ट्रेन का प्लेटफाॅर्म बदलने की जानकारी नहीं होने के कारण शाम को यात्रियाें को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर प्लेटफाॅर्म 6 पर माैजूद यात्रियों को प्लेटफार्म 4 की ओर दौड़ लगाना पड़ी।