प्रत्यूषा: उनमे से एक, जो याद रह जाते हैं

0
राकेश दुबे@प्रतिदिन। प्रत्यूषा ने ‘बालिका वधू’ की आनंदी के किरदार के रूप में जो शानदार अभिनय प्रस्तुत किया था, वह यादगार रहेगा| लाखों-लाख ग्रामीण और छोटे शहर की महिलाओं को सकारात्मक सोच व ऊर्जा से भर देने वाली आनंदी ने साबित किया था कि कैसे एक सामंती, पितृसत्तात्मक मूल्यों वाले परिवार को अपने विवेक, धैर्य और अदम्य साहस के माध्यम से बदला जा सकता है|एक समय ‘दादीसा’ परिवार की केंद्र बनीं और उनकी भूमिका घर की महिलाओं को दबाने तथा पुरुषों पर राज करने की थी; उनकी जगह ली|  आनंदी ने, और वह परिवार की ही नहीं, समाज की एक ऐसी धुरी बनी, जिसने प्रगतिशील मूल्यों को स्थापित किया व उन लड़कियों को साहस दिया जो घरों की चारदीवारियों में कैद थीं. धारावाहिक की कहानी में वह अपना जीवन बदलकर, साथ ही दूसरों का जीवन भी बदलने लगी थी| उसने महिला सशक्तिकरण का एक अनोखा मॉडल प्रस्तुत किया था ,जो गांव के भ्रष्ट-सामंती ताकतों को तक चुनौती दे रहा था. फिर, कारण क्या है कि अपने निजी जीवन में वह इसका अनुसरण नहीं कर पाई ? वह क्यों अवसादग्रस्त होती गई, क्यों उसे निजी रिश्तों में स्थायित्व न मिल सका और अंत में अपने खूबसूरत जीवन को दर्दनाक तरीके से खत्म कर देने के लिए मजबूर हो गई?

‘मर कर भी तुझसे मुंह न मोड़ना’ जैसा दर्द-भरा वाक्य जब प्रत्यूषा के अंतिम वाट्सऐप मैसेज के रूप में आता है, तो इसके मायने हैं कि एक बहादुर किंतु अकेली होती युवती ने समाज के अमानवीय चेहरे और खोखले हो रहे नारी-पुरुष संबंधों पर गहरी चोट की है| सच्चे प्रेम का निर्वाह करने के लिए लगातार हिंसा सहने और फिर फांसी (या अपनी शादी की जिद के चलते हत्या) की हद तक गुजर जाने वाली यह हंसती-चहकती 24-वर्षीय लड़की उपभोक्तावादी संस्कृति के परवान चढ़कर क्या कहना चाहती थी?

अप्रैल 1993 में फिल्म अभिनेत्री दिव्या भारती, 1996 में तमिल सायरन सिल्क स्मिता, 2004 में 24-वर्षीय विडियो जॉकी और मॉडल पूर्व मिस इंडिया नफीसा जोसफ, 2006 में एक्टर कुलजीत रंधावा, 2010 में मॉडल विवेका बाबाजी और 2013 में अभिनेत्री जिया खान ने अपने कॅरियर के शीर्ष पर रहते हुए अपने को अवसाद की स्थिति में क्यों पाया? इसका जवाब यही हो सकता है कि पूंजी की दुनिया के चकाचौंध के भीतर का खोखलापन उनके भीतर के इंसान को खा रहाहै | इतना ही नहीं, यह कृत्रिम दुनिया छद्म रिश्ते, झूठे वायदे और परिवार-समाज से अलगाव, तथा पेशे में असफलताओं के दौर का पर्याय बन जाती है| जहाँ प्यार, आत्मीयता, इंसानियत और दोस्ती को खोजना कुछ इस तरह है, जैसे रेगिस्तान में पानी की तलाश|
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।        
संपर्क  9425022703        
rakeshdubeyrsa@gmail.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!