भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हेलिकॉप्टर शुक्रवार को कटनी जाने के दौरान रास्ता भटक गया। जिससे करीब आधे घंटे तक हेलीकॉप्टर हवा में ही इधर-उधर घूमता रहा।
जानकारी के मुताबिक, विधायक संजय पाठक के पिता सत्येंद्र पाठक के देहांत होने पर सीएम शिवराज उनके निवास पर जाने वाले थे। इसके लिए वो शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे स्टेट हैंगर से राज्य सरकार के हेलिकॉप्टर से कटनी के लिए रवाना हुए।
सीएम के हेलिकॉप्टर को सुबह साढ़े 9 बजे तक कटनी पहुंचना था, लेकिन पायलेट रास्ता भटक गया। जिससे हैलीपेड ढूंढने के चक्कर में करीब आधे घंटे तक हेलिकॉप्टर इधर-उधर घूमता रहा।
करीब 10 बजे मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर को हैलीपेड पर उतारा जा सका। जिसके बाद सीएम विधायक संजय पाठक के घर पहुंचे और फिर सुबह 11 बजे वापस राजधानी के लिए रवाना हो गए।
गौरतलब है कि इससे पहले साल 2012 में भी सीएम का हेलिकॉप्टर बड़वानी के पास भटक गया था। इस दौरान हेलिकॉप्टर का ईंधन भी खत्म हो गया था ऐसे में सीएम की जान भी खतरे में पड़ गई थी। हालांकि बाद में जैसे-तैसे हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की गई और सभी सुरक्षित बच गए।