संघ से जुड़े इंजीनियरिंग छात्र ने लालू का फेसबुक अकाउंट हैक किया

पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का फेसबुक हैकर अब पुलिस की गिरफ्त में है। इंजीनियरिंग का एक छात्र दिव्यांशु ने यह कारनामा किया था। पुलिस ने आर्थिक अनुसंधान इकाई के सहयोग से चिन्हित करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दिव्यांशु पटना साहिब इंजीनियरिंग कॉलेज, वैशाली में पढ़ाई करता है। उसके पिता विजय कुमार सउदी अरब में रहते हैं। दिव्यांशु के फेसबुक एकाउन्ट से संकेत मिला है कि उसका जुड़ाव संघ से भी है। विभाग के आईजी जीतेंद्र सिंह गंगवार ने अपराधी के पकड़े जाने की पुष्टि की है।

गौरतलब है कि महीनेभर पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का फेसबुक पेज हैक किया गया था। इसके बाद हैकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था। आईजी जितेंद्र सिंह गंगवार के निर्देश पर राज्य की आर्थिक अपराध इकाई की साइबर सेल इस मामले की छानबीन कर रही थी। आर्थिक अपराध इकाई के साइबर सेल को साइबर क्राइम की बारीकियों के मामले में काफी दक्ष माना जाता है। 

उल्लेखनीय है कि लालू यादव के फेसबुक पेज पर छह लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। पेज हैक करने के बाद उनके पेज पर कम से काम चार ऐसे पोस्ट डाले गये जो उनकी गंभीर व राजनीतिक छवि के विपरीत थी। इनमें से एक पोस्ट था कि कौन-कौन रामभक्त जय श्री राम बोलता है। इसी तरह दूसरा पोस्ट आया, जिसमें एक भैंस को घास खाते हुए दिखाया गया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!