सुवासरा - सुवासरा नगर परिषद के क्षैत्र में आने वाले विद्यालयों के शिक्षकों का प्रमोशन वर्ष 2011-12 से लंबित था। जिसके लिए वरिष्ठता के आधार पर काउंसलिंग कर विषयवार पदोन्नति होना था। लेकिन बीईओ कार्यालय सीतामऊ से कन्या उ.मा.वि. स्कूल सुवासरा के एकाउन्टेंट गणपतलाल सोनावती द्वारा लाई गई पूर्व नियोजित सेट प्रमोशन लिस्ट के आधार पर नगर परिषद सुवासरा के सी.एम.ओ. तोमर द्वारा दिनांक 30 मार्च 2016 की रात को अंधेरे में प्राप्त सूची पर हस्ताक्षर कर वर्षों से अपने प्रमोशन का इंतजार कर रहे शिक्षकों के हितों पर नियमों को ताक में रखकर कुठाराघात किया गया। उक्त नियम विरूद्ध प्रमोशन पर अगले ही दिन से कार्यमुक्त व जाईनिंग का खेल चुपचाप चला जिसकी सुवासरा में अपने प्रमोशन का इंतजार कर रहे किसी भी शिक्षक को जानकारी नहीं लगी। ऐसे में सवाल यह उठता है कि यदि ये नगरीय प्रमोशन सही है तो इसकी सूची जारी क्यों नहीं की गई ? और क्यों शिक्षकों से इसपर आपत्ति का इंतजार नहीं किया गया ?सुवासरा में शिक्षकों के गुपचुप हो गए प्रमोशन, किसी को पता ही नहीं चला
April 01, 2016
सुवासरा - सुवासरा नगर परिषद के क्षैत्र में आने वाले विद्यालयों के शिक्षकों का प्रमोशन वर्ष 2011-12 से लंबित था। जिसके लिए वरिष्ठता के आधार पर काउंसलिंग कर विषयवार पदोन्नति होना था। लेकिन बीईओ कार्यालय सीतामऊ से कन्या उ.मा.वि. स्कूल सुवासरा के एकाउन्टेंट गणपतलाल सोनावती द्वारा लाई गई पूर्व नियोजित सेट प्रमोशन लिस्ट के आधार पर नगर परिषद सुवासरा के सी.एम.ओ. तोमर द्वारा दिनांक 30 मार्च 2016 की रात को अंधेरे में प्राप्त सूची पर हस्ताक्षर कर वर्षों से अपने प्रमोशन का इंतजार कर रहे शिक्षकों के हितों पर नियमों को ताक में रखकर कुठाराघात किया गया। उक्त नियम विरूद्ध प्रमोशन पर अगले ही दिन से कार्यमुक्त व जाईनिंग का खेल चुपचाप चला जिसकी सुवासरा में अपने प्रमोशन का इंतजार कर रहे किसी भी शिक्षक को जानकारी नहीं लगी। ऐसे में सवाल यह उठता है कि यदि ये नगरीय प्रमोशन सही है तो इसकी सूची जारी क्यों नहीं की गई ? और क्यों शिक्षकों से इसपर आपत्ति का इंतजार नहीं किया गया ?| भोपाल समाचार से जुड़िए |
| कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
| टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
| व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
| X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |
| जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289 |
Tags