गंदीबात मामले में गृहमंत्री को हटाने की तैयारियां

भोपाल। मप्र के गृहमंत्री बाबूलाल गौर की 'गंदी हरकत' मामले में उनको राजनैतिक सन्यास दिलाने की पूरी तैयारियां कर लीं गईं हैं। हाईकमान को भेजी गई रिपोर्ट कुछ इस तरह तैयार की गई है कि आने वाले वक्त में हाईकमान गौर साहब को सन्यास लेने का इशारा कर देगा। यह सबकुछ तत्काल नहीं होगा परंतु फिलहाल यह तय माना जा रहा है कि मंत्रीमंडल के अगले फेरबदल में गौर साहब का कद घटाया जाएगा और इसके बाद सम्मान सहित सन्यास दिला दिया जाएगा। 

राजधानी में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृहमंत्री गौर से पूछताछ की। सीएम हाउस पहुंचकर गौर ने इस संबंध में अपनी सफाई दे दी है। संगठन द्वारा प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्रबुद्धे को घटनाक्रम की रिपोर्ट भेजी गई है, रिपोर्ट के साथ वीडियो क्लिपिंग और अखबारों में प्रकाशित खबरों की कतरनें भी लगाई गई हैं। 

बाबूलाल गौर विरोधी चाहते हैं कि इस बेहतरीन अवसर है अत: पार्टी स्तर पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो। इसके लिए तमाम सामग्री भी जुटा ली गई है लेकिन श्री गौर भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं अत: पार्टी आनन फानन में कोई निर्णय लेने को तैयार नहीं है। विषय को टालने के लिए पार्टी अपने स्तर पर जांच की बात कर रही है। यह जांच कौन कर रहा है और कब तक पूरी होगी, कुछ भी डिस्क्लोज नहीं किया गया है। 

शिकायत नहीं तो जांच किस बात की?
गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने शुक्रवार को इस मामले पर कहा कि जब शिकायत ही नहीं हुई तो जांच किस बात की। उन्होंने कहा कि वीडियो में कारस्तानी की गई है। मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया, मैं साफ और सच बोलता हूं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!