
शक्तिमान की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दुख जताया है। उन्होंने कहा, 'भाजपा के धरना प्रदर्शन के दौरान घायल हुए शक्तिमान घोड़े की मृत्यु का समाचार सुनकर बहुत दुखी हूं। शक्तिमान एक घोड़ा नही वीर सिपाही था। मुझे शक्तिमान के निधन से गहरा दुःख पहुंचा है।' उन्होेंने कहा, 'शक्तिमान की शहादत पर राजनीतिक टिप्पणी करके उसकी शहादत को कम नहीं करना चाहता।'
पिछले दिनों घोड़े शक्तिमान के लिए 54 साल के अमेरिकी टिम महोनी कृत्रिम पैर लेकर आए थे। बताया जा रहा था कि कृत्रिम पैर लगने के बाद शक्तिमान 45 दिनों के अंदर फिर से चल सकेगा, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई।
आपको बता दें कि 14 मार्च को विधानसभा के बाहर विरोध-प्रदर्शन के दौरान मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कथित तौर पर घोड़े पर लाठियां बरसाई थीं, जिसमें घोड़े का बायां पैर टूट गया था। विधायक ने बाद में अपनी सफाई में कहा था कि उन्होंने घोड़े पर हमला नहीं किया था। इस मामले में आरोपी भाजपा विधायक को हिरासत में भी लिया गया था।