
बीते तीन दिन से एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती युवती की बुधवार को दोनों आंखों की रोशनी चली गई। युवती के चेहरे पर भी कांच की टूटी हुई बोतल से भी बुरी तरह से वार किए गए हैं। एम्स ट्रॉमा सेंटर के प्रवक्ता डॉ. अमित गुप्ता ने बताया कि युवती को गंभीर हालत में स्पा मे ही काम करने वाला उसका एक सहयोगी एम्स लेकर आया था। उसकी आंखों से बुरी तरह खून बह रहा था। पूरा चेहरा जख्मी था। इलाज के दौरान का चेहरा कुछ ठीक करने की कोशिश की गई है।
लेकिन आंख पर पेचकस से हमला होने की वजह से दोनों आंखों की पुतलिया खराब हो गईं। चिकित्सकों के अनुसार युवती की आंखों की रोशनी पूरी तरह जा चुकी है। बावजूद इसके उसे इलाज के लिए एम्स के आरपी सेंटर में रेफर किया जाएगा।