भोपाल। राज्य सरकार ने बुधवार देर शाम सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में 15 जून तक की छुट्टी घोषित कर दी। पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए सरकार ने 61 दिन की छुट्टियां दी हैं। वहीं 10वीं और 12 वीं के मूल्यांकन में काम कर रहे अध्यापकों के लिए 1 मई से 14 जून तक का ग्रीष्मावकाश सरकार ने घोषित किया है। सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों के स्कूल अब 16 जून को खुलेंगे। इसका आदेश स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह ने देर शाम जारी कर दिए।