शिकायत को दबाने वाले लोकायुक्त के खिलाफ याचिका दायर

इंदौर। जिस घोटाले की वजह से शासन को 6 करोड़ की चपत लगी, उसमें मिली शिकायत पर लोकायुक्त ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब इस मामले में जनहित याचिका दायर हुई है। गुरुवार को कोर्ट ने लोकायुक्त सचिव और एसपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी।

करीब दो महीने पहले जिला कोर्ट ने नगर निगम की अपील खारिज करते हुए निगम द्वारा रोके गए पांच करोड़ रुपए का भुगतान कंपनियों को देने का आदेश दिया था। ब्याज सहित यह रकम लगभग 11 करोड़ रुपए होती है। आठ महीने पहले पूर्व पार्षद दिलीप कौशल ने इस मामले में लोकायुक्त में शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि निगम के अधिकारियों की वजह से शासन को 6 करोड़ की चपत लगी है। इनके खिलाफ केस दर्ज किया जाए। लोकायुक्त ने इस आवेदन पर जब कार्रवाई नहीं की तो कौशल ने वकील डॉ. मनोहरलाल दलाल के माध्यम से नोटिस भेजा। इसके बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर की। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !