
‘इंडिया टुडे’ ने इन कॉल रिकॉर्ड्स के बारे में जानकारी दी है। ये नंबर्स हासिल करने वाले गुजरात के दो एथिकल हैकर्स के नाम हैं मनीष भंगाले और जयेश शाह हैं। जो कॉल रिकॉर्ड्स सामने आए हैं वो सात महीने यानी 5 सितंबर 2015 से 5 अप्रैल 2016) के बीच के हैं। जांच करने पर पता लगता है कि दाऊद की फैमिली इन नंबर्स पर भारत में लगातार बातचीत करती है। भारत के जिन नंबर्स पर बातचीत हुई, उनमें से एक नंबर महाराष्ट्र के एक ताकतवर नेता का है। हालांकि इस नेता का नाम अभी पब्लिक नहीं किया गया है। एक इंडियन इंटेलिजेंस अफसर ने माना है कि दाऊद के जो नंबर्स सामने आए हैं, उनकी जानकारी सिक्युरिटी एजेंसियों के पास है।
किसके नाम से रजिस्टर्ड हैं फोन नंबर?
दाऊद के बंगले के जिन चार नंबर्स का जिक्र हो रहा है वो सभी उसकी पत्नी मेहजबीन शेख के नाम पर रजिस्टर्ड हैं। दाऊद के चार में से एक नंबर से 10 इंटरनेशनल नंबर्स पर लगातार बात की जाती रही है। मार्च 2016 में टेलिफोन नंबर 021-3587**19 का बिल 5689.53 पाकिस्तानी रुपए आया। हैरानी की बात ये है कि जिन 10 इंटरनेशनल नंबर्स पर सबसे ज्यादा कॉल की गईं उनमें से पांच भारत में रजिस्टर्ड हैं। इसके अलावा चार यूएई और एक ब्रिटेन के एक इंटरनेशनल बैंक का है।