इंदौर। पिता कौमा में है। इलाज में पैसा पानी की तरह बह रहा है और इस दौरान घर में चोरी हो गई। पिता के इलाज के लिए रखे सारे पैसे चोरी हो गए।
मामला इंदौर की स्कीम नंबर 136, विजय नगर, सिक्का स्कूल के पास स्थित विपुल भार्गव के घर का है। विपुल इंडियावुल्स कंपनी के मप्र/छग के लीगल हेड हैं। पिता कौमा में हैं। बॉम्बे हॉस्पिटल से उनका इलाज चल रहा है। पैसा पानी की तरह बह रहा है। हालात यह बन गए कि इलाज की जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक में रखा 20 तौला सोना निकाल लाए थे, ताकि बेचकर पिताजी का इलाज करा सकें। शुक्रवार दोपहर 1 बजे भार्गव दंपत्ति घर से निकले और 3 बजे लौटे। इस बीच घर में चोरी हो चुकी थी। 20 तौला सोना, 1 लाख रुपए नगद सहित तमाम सारा सामान भी चोरी हो गया। विपुल की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। विपुल भी शून्य की स्थिति में है। करें तो क्या करें। दुखद यह है कि पुलिस कार्रवाई भी कतई संतोषजनक नहीं है।