भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक ने विधायकों द्वारा मुख्य सचिव (CS) को लिखे जाने वाले पत्रों का जवाब और पावती नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाते हुए सरकार से इस संबंध में निर्देश दिए जाने की मांग की।
प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह कालूखेडा द्वारा इस संबंध में सरकार से मांग किए जाने के बाद सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य ने इस बारे में अधिकारियों को निर्देश देने की बात कही।
कालूखेडा ने अपने सवाल में कहा कि विधायक किसी भी मुद्दे के बहुत अहम होने पर ही सीएस को पत्र लिखते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने नौ महीने पहले सीएस को एक पत्र लिखा था, जिस पर शुरुआती कार्रवाई के बारे में भी सीएस ने उन्हें कोई पत्र नहीं भेजा। उन्होंने दावा किया कि सीएस विधायकों के पत्रों की पावती भी नहीं देते और सरकार अधिकारियों को इस बाबत् निर्देश दे कि सभी विधायकों के पत्रों की पावती उन्हें दी जाए।
इसी मुद्दे पर कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा से कहा कि अध्यक्ष ने भी पहले इस बारे में निर्देश दिए थे, साथ ही सरकार भी इस बारे में कई सर्कुलर जारी कर चुकी है, लेकिन पूरे प्रदेश में सरकार और विधानसभा के निर्देशों का पालन नहीं हो रहा, विधायकों के किन्हीं पत्रों का जवाब उन्हें नहीं मिलता।
दोनों विधायकों की बात आ जाने पर मंत्री आर्य ने कहा कि इस बारे में निर्देश दिए जाएंगे और शासन की ओर से जारी किया गया पत्र भी पुन: जारी होगा।