इंदौर। शिक्षा विभाग ने स्कूल चले हम अभियान को देखते हुए शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी है। सभी को घर-घर जाकर छह साल से 14 वर्ष तक के बच्चों को ढूंढ़कर उनके नाम रजिस्टर में लिखने को कहा गया है। इसकी चलते शिक्षकों का अवकाश रद्द कर दिया गया है। अब सभी को स्कूलों में ही मौजूद रहना होगा।
स्कूल चले हम अभियान का पहला चरण 15 से 29 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान शिक्षकों को सुबह और शाम गांव, शहर और बस्ती में जाकर स्कूल में भर्ती लायक बच्चों को खोजना होगा। उनका नाम रजिस्टर में दर्ज कराकर उनका दाखिला स्कूल में कराना होगा। स्कूल में नाम लिखाते ही बच्चों का आधार कार्ड, आईडी, जाति प्रमाण-पत्र और बैंक खाते की कार्रवाई भी तत्काल शुरू होगी। 15 जून से पहले सारे प्रमाण-पत्र तैयार कर दिए जाएंगे।
विभाग ने आदेश दिया है कि शिक्षकों और विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी अगर प्रशासन सिंहस्थ में लगाता है तो उसे फौरन अमल करना होगा, अगर कोई इसका पालन नहीं करता है तो विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।