
फरियादी प्रशांत प्रधान ने बताया कि आरोपी बैरागढ़ का ऑटो चालक सुभाष कल्याणी, निवासी टी-वार्ड बेरक नम्बर 35 मार्क रेस्टोरेंट बैरागढ़ पिछले कई दिनों से पड़ोसी गोवर्धन के साथ मिलकर अपने मकान के अंदर लगे बिजली के पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाने का दबाव बना रहा था। आरोपी द्वारा घर के अंदर लगे पोलों से बिजली की चोरी भी की जा रही है। प्रशांत प्रधान का कहना है कि उन्होंने उक्त पोल की लाइन को काट दिया था।
शुक्रवार की दोपहर एक बजे जब वह सीएम हेल्प लाइन की शिकायतें देख रहे थे, तो उसमें गोवर्धन के शिकायत का निराकरण व पंचनामा बनाने के लिए उनके घर गये उस समय सुभाष कल्याणी अपने ऑटो से आया और उनसे गाली-गलौच करने लगा। प्रशांत प्रधान का कहना है कि उन्होंने उसकी बातों को अनदेखा कर दिया तो वह अपने ऑटो से पेट्रोल की बॉटल निकालकर उनके उपर डाल दिया। जब उन्होंने आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने पास रखी लकड़ी उठाकर उन्हें मारने का प्रयास किया व माचिस जेब से निकालकर उनके उपर आग लगाने का प्रयास किया। प्रशांत प्रधान का कहना है कि उस समय वहां मौजूद उनके सहयोगियों की मदद से वह वहां से भाग निकले। उनके द्वारा इसकी सूचना नगर निगम में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई।