
सदन में फ्लोर टेस्ट के लिए 29 अप्रैल का दिन तय किया गया है. इसके अलावा, बागी विधायकों की याचिका पर 23 अप्रैल को सुनवाई होनी है. अदालत के इस फैसले के बाद हरीश रावत के घर जश्न का माहौल है. हरीश रावत ने ट्वीट किया है- अंततः सत्य की विजय हुई, हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं.
दरअसल, उत्तराखंड में 27 मार्च को राष्ट्रपति शासन लगाया गया था. अदालत के इस फैसले पर कांग्रेस ने खुशी जताई है. इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि उनके पास बहुमत है और कांग्रेस इसे सदन में साबित करेगी.