
- IMPORTENT MAKEUP TIPS
- गर्मियों में FOUNDATION का प्रयोग अधिक उपयुक्त रहता है इसके प्रयोग से SKIN के दाग-धब्बे छुप जाते हैं। वहीं धूप का प्रत्यक्ष प्रभाव भी त्वचा पर नहीं पड़ता है, फाउन्डेशन के ऊपर हल्का सा FACE POWDER लगाना न भूलें, वैसे फाउन्डेशन के अतिरिक्त काम्पैक्ट का भी प्रयोग करें।
- आप अगर LIPSTICK का प्रयोग करती हैं तो गर्मियों में डार्क कलर के स्थान पर लाइट कलर की लिपिस्टिक का प्रयोग करें, वैसे मैड लिपिस्टिक का प्रयोग अधिक उपयुक्त रहता है।
- व्यक्तित्व पर आपके वस्त्रों का प्रभाव बहुत पड़ता है, इसलिए गर्मियों में LIGHT COLOR के वस्त्रों के साथ कानों में छोटे बूंदे या टॉप्स और गले में हल्की चैन कामकाजी महिलाओं के लिए अधिक उपयुक्त है।
- बालों को सुविधाजनक ऐसा स्टाइल दें जो देखने में अच्छा लगे न कि अटपटा।