कलेक्टर की नेमप्लेट पर पत्नि का नाम भी दर्ज हो: महिला बाल विकास मंत्री

नईदिल्ली। हरियाणा में पिछले दिनों एक कॉलेज में कुछ छात्राओं ने अपने घर के बाहर लगे नेमप्लेट पर पिता के नाम के साथ-साथ मां का नाम भी लिखवाने का कैंपेन शुरू किया था। इससे प्रभावित होकर महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने देशभर के असिस्टेंट कमिश्नरों को अपने घरों में भी यह शुरूआत करने की सलाह दी है।  

इस अभियान की तारीफ करते हुए मेनका ने कहा, 'मैंने कलेक्टरों को सलाह दी है कि अपने घर के बाहर लगे नेमप्लेट पर वह अपने जीवनसाथी का भी नाम लिखवाएं।' मेनका दिल्ली में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान पर हुए एक सम्मेलन में पुहंची थीं। इस दौरान उन्हें हिसार की कुछ कॉलेज छात्राओं के इस अनोखे कैंपेन के बारे में बताया गया। 

हरियाणा में यह अभियान खास सामाजिक महत्व रखता है। पुरुषवादी माहौल वाले इस प्रदेश में केवल घर के पुरुष मुखिया का ही नाम नेमप्लेट पर लिखवाने का चलन है। यह अभियान भिवानी रोहिला गांव में एक सामाजिक कार्यकर्ता शमीम शर्मा की सलाह पर 7 फरवरी को शुरू किया गया। हाल ही में हुए ग्राम पंचायत चुनाव में इस गांव ने सभी पदों पर महिला उम्मीदवारों को चुना था। यहां की कॉलेज छात्राओं का यह कैंपेन हिसार जिले के लगभग एक दर्जन गांवों में फैल गया है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !