
राऊ थाने में पदस्थ एएसआई राजेंद्र नाईक की बेटी साक्षी (19) ने शनिवार-रविवार की रात घर की छत पर खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज परिजन दौड़कर ऊपर पहुंचे और लहूलुहान हालत में उसको अस्पताल ले गए लेकिन तब तक घायल साक्षी दम तोड़ चुकी थी।
पुलिस के मुताबिक, पिता की सर्विस रिवॉल्वर से ही उसने खुदकुशी की है। घटना की सूचना खुद एएसआई राजेंद्र नाईक ने स्थानीय थाने में जाकर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस अफसरों की टीम ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने इसे सुसाइड केस मानाते हुए मर्ग कायम कर लिया है। वहीं, पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।