
जानकारी के मुताबिक, अमलाई थाना इलाके के बकहो इलाके में जमीन का बहुत बड़ा हिस्सा करीब 12- से 15 फीट नीचे धंसक गया। जिससे स्थानीय लोगों के वाहन समेत मकान जमीन में समा गए। गनीमत रही कि सतर्कता बरतते हुए ग्रामीण वहां से भाग निकले, वरना जनहानि की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते दिनों इस इलाके में साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की ओपीएम इंक्लाइन नामक भूमिगत खदान चलती थी। जिसके चलते यहां से बड़ी मात्रा में कोयला निकाला गया और खाली हुई जगह को कोल प्रबंधन से रेल या मिट्टी भरा नहीं गया। इसी वजह से जमीन धंसक गई। पीड़ितों का आरोप है कि घटना के दस घंटे बाद भी पुलिस और प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है। फिलहाल, अपने स्तर पर ही ग्रामीण बचाव कार्य में जुटे हैं।