भोपाल। एमपी की राजधानी में बुधवार को एडीएम बीएस जामोद ने भीषण गर्मी को देखते हुए नर्सरी से लेकर 12वीं तक के बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी थी लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग के मुखिया एसआर मोहंती ने आदेश दिए जाने के कुछ घंटों बाद ही इस छुट्टी को रद्द कर दिया। भोपाल में गुरुवार को अभिवावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर असमंजस में नजर आए।
बुधवार को सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित किए जाने के बाद शाम को ही अपर मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने ये कहते हुए आदेश को निरस्त कर दिया कि 42 डिग्री का तापमान कोई ज्यादा नहीं होता है। साथ ही उन्होंने छुट्टी का आदेश दिए जाने की बात पर आपत्ति जताते हुए कहा कि एडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी को छुट्टी घोषित करने का अधिकार नहीं है।