होशंगाबाद। निम्सडिया रेत खदान पर रात 9.30 बजे खनिज विभाग का छापा। अवैध उत्खनन रोकने के लिए गठित टीम ने की कार्रवाई। अवेध रेत से भरे चार डम्पर पकड़ाए। लाखों रूपये की रेत जप्त।
माइनिंग अधिकारी शशांक शुक्ल ने बताया की इलाके में अवेध उत्खनन किया जा रहा है। माफिया की गाड़िया रात में खदानों पर जाती है। वहां से रेत निकालकर होशंगाबाद से भोपाल तक भेजी जाती है। करवाई में चार डम्पर पकड़ाए है। इसमें दो डंपरों को देहात थाने भेजा गया है। अवेध उत्खनन करने वालो को पकड़ने के लिए शाम से घेराबंदी की गई थी। माफिया के ट्रैक डम्पर तवा पुल के पास के रस्ते से खदान में गए थे। उन्हें पकड़ने के लिए टीम ने चारों और से घेरा डाला।