भोपाल। एक मिडिल स्कूल के सहायक अध्यापक द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मामला होशंगाबाद स्थित बम्हनगांव के सरकारी स्कूल का है। इस मामले में बुधवार को डोलरिया पुलिस ने शिकायत दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को तीसरी कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल से लौटकर परिजनों से अपने साथ हुई अश्लील हरकतों के बारे में बताया। नाराज परिजनों ने तत्काल डोलरिया पुलिस में आरोपी सहायक अध्यापक जयराम अगोरिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सूचना के बाद पुलिस की डायल -100 टीम आरोपी अध्यापक को पकड़कर थाने ले आई। थाना प्रभारी ओपी ठाकुर ने बताया कि शिकायत के आधार पर अध्यापक से पूछताछ की जा रही है। शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।