
सिंहस्थ क्षेत्र के बड़नगर मार्ग पर स्थित पंडाल में आवाहन अखाड़ा के भोलागिरी ने रविवार की शाम को अन्य साधु-संतों की मौजूदगी में गुजरात से बनकर आई इस अगरबत्ती में आग लगाई गई। इस अगरबत्ती का वजन लगभग चार हजार किलोग्राम है। इस अगरबत्ती के निर्माण में गाय के गोबर, गोमूत्र, गाय के घी, बांस, गूगल, दही, नारियल के जटा आदि का इस्तेमाल किया गया है। इस अगरबत्ती को गुजरात से ट्रक के जरिए उज्जैन लाया गया है। इस अगरबत्ती को बनाने में करीब तीन लाख रुपये की लागत आई है।