सिंहस्थ में महकी 3 लाख की 121 फीट लम्बी अगरबत्ती

उज्जैन। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में इस माह 22 अप्रैल से शुरू होने वाले सिंहस्थ कुंभ का रंग धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। एक तरफ जहां साधु-संतों के दल पहुंचने लगे हैं, वहीं अन्य तरह के धार्मिक अनुष्ठान भी चल रहे हैं। इसी क्रम में रविवार की शाम को मेला क्षेत्र में 121 फीट लंबी अगरबत्ती जलाई गई। यह अगरबत्ती सिंहस्थ की अवधि में जलती रहेगी और सुगंध बिखेरेती रहेगी।

सिंहस्थ क्षेत्र के बड़नगर मार्ग पर स्थित पंडाल में आवाहन अखाड़ा के भोलागिरी ने रविवार की शाम को अन्य साधु-संतों की मौजूदगी में गुजरात से बनकर आई इस अगरबत्ती में आग लगाई गई। इस अगरबत्ती का वजन लगभग चार हजार किलोग्राम है। इस अगरबत्ती के निर्माण में गाय के गोबर, गोमूत्र, गाय के घी, बांस, गूगल, दही, नारियल के जटा आदि का इस्तेमाल किया गया है। इस अगरबत्ती को गुजरात से ट्रक के जरिए उज्जैन लाया गया है। इस अगरबत्ती को बनाने में करीब तीन लाख रुपये की लागत आई है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !