
ये लोग उसका शारीरिक शोषण करते, उसे प्रताड़ित करते और रेप के बनाए गए विडियो को सोशल मीडिया पर डाल देने की धमकी देते, लेकिन इस लड़की का साहस नहीं डिगा और उसने दूसरे बच्चों के साथ 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी।
उसके साथ पहली घटना तब हुई जब रिक्शा चालक आमिर और उसके दोस्त अनूप शाह ने उसका गैंग रेप किया। लड़की की पारिवारिक जिंदगी समस्याओं से घिरी हुई थी और इसी वजह से वह रिक्शा वाले के संपर्क में आई। जन्म के बाद पिता घर छोड़ कर चले गए थे और उसका उसकी मां और दादी से काफी कम बातें होती थीं। वह अपनी मां के पुराने फोन के जरिए अपने दोस्तों के संपर्क में रहती थी। पुलिस के मुताबिक, आमिर ने उसे फोन के जरिए संपर्क किया था, फिर दोनों दोस्त बने। 2 फरवरी को आमिर ने उसे फोन किया और उसे किसी काम में मदद के लिए बुलाया। इसके बाद आमिर उसे अपने दोस्त अनूप के साथ किसी सुनसान इलाके में ले गया, जहां उसके साथ दोनों ने रेप किया।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया, ‘दोनों ने उसके साथ रेप किया, उसे प्रताड़ित किया और उन्होंने इसका वीडियो बनाया। उन्होंने लड़की को वीडिया दिखाया और धमकी दी कि अगर वह इसके बारे में कुछ कहेगी तो उसका वीडियो सोशल मिडिया पर डाल दिया जाएगा।’
इस घटना के बाद अगले दो महीने में कई लोगों ने कथित रूप से 10 बार उसका यौन शोषण किया। उसके साथ यह सबकुछ आमिर के घर पर होता रहा। लड़की को एक सप्ताह पहले ही इनके चंगुल से निकाला गया है। बच्ची फिलहाल सुधार गृह में रह रही है।
सुधार गृह से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘एक वक्त में कई लोग उसके साथ रेप करते थे, जब वह विरोध करती, तो उसे बीड़ी में गांजा मिलाकर पिलाते और शराब पीने को मजबूर करते।’ इधर, काउंसलिंग सेटर से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट्स पर सिगरेट से जलाने के निशान हैं। मामले का मुख्य आरोपी आमिर जहां फरार है, वहीं उसके दोस्त अनूप शाह और अन्य 8 को गिरफ्तार कर लिया गया है।