भोपाल में रामनवमी भंडारे में शार्पशूटर्स की फायरिंग, 2 घायल

Bhopal Samachar
भोपाल। हाईअलर्ट के बीच माता मंदिर स्थित बीडीए क्वार्टर में तीन बाइक से आए बदमाशों ने शुक्रवार रात ताबड़तोड़ फायर कर दिए। इस दौरान वहां एक पारिवारिक भोज चल रहा था। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इस सनसनीखेज वारदात में गोली एक कलेक्टोरेट के सरकारी कर्मचारी और इंजीनियर को लगी। परिवार इस बात से हैरान है कि बदमाशों ने उन्हें निशाना क्यों बनाया? वहीं, टीटी नगर पुलिस अंदाजा लगा रही है कि बदमाशों के निशाने पर कोई और ही था। 

वक्त था शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे। 27/17, बीडीए क्वार्टर, माता मंदिर निवासी 45 वर्षीय जयपाल कनोजिया आदिम जाति कल्याण विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। घर के पास ही उनकी कुलदेवी का मंदिर है। रामनवमी पर उनके सभी नाते-रिश्तेदार मंदिर में इकट्ठा होते हैं, पूजा होती है फिर भोज का कार्यक्रम रखा जाता है। जयपाल के भतीजे आकाश ने बताया कि पुरुषों का खाना हो चुका था। हम सभी हैलोजन लाइट के उजाले में क्रिकेट खेल रहे थे। चार-पांच साल के बच्चे भी थे। तभी काली पल्सर, एक्टिवा और ड्यूक गाड़ी से चार बदमाश आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। लोग दहशत में आ गए और इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान एक गोली जयपाल के पैर में लगी और दो गोलियां उनके भतीजे अमित कनोजिया (35) की जांघ में जा धंसीं। अमित टाटा कंसल्टेंसी में इंजीनियर हैं। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। वारदात के बाद घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान घटनास्थल पर भीड़ इकट्‌ठा हो गई। 

हवाई फायर कर भागे बदमाश 
पड़ोस में रहने वाले जयपाल के रिश्तेदार संदीप के मुताबिक वारदात के बाद हम लोग बदमाशों के पीछे दौड़े। तभी बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पलट कर हवाई फायर कर दिया। महज कुछ सेकंड में बदमाशों ने पांच फायर किए। इस दौरान एक गोली पास की दीवार में जा धंसी। 

किसी से विवाद नहीं 
जयपाल ने बताया कि हमारा पूरा परिवार नौकरीपेशा है। विवादों से हम लोग दूर ही रहते हैं। गोली चलाने वाले कौन थे और उन्होंने हम लोगों पर हमला क्यों किया, इसका अंदाजा नहीं है। गोलीकांड की सूचना पर राष्ट्रपति की ड्यूटी में तैनात एएसपी राजेश सिंह चंदेल और सीएसपी आरडी भारद्वाज समेत टीटी नगर पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!