अब 160 की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन, दिल्ली से आगरा 100 मिनिट में

नई दिल्ली। अगर आप दिल्ली से आगरा जाना चाहते हैं तो 5 अप्रैल से सौ मिनट ही काफी हैं। दो साल के इंतजार के बाद पांच अप्रैल से इंडिया की सबसे तेज चलने वाली सेमी-बुलेट ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस शुरु होने वाली है। ट्रेन नई दिल्ली की जगह हजरत निजामुद्दीन से चलेगी और सौ मिनट में आगरा पहुंचा देगी।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेल भवन से ट्रेन का बटन दबाएंगे, वो हरी झंडी दिखाने के लिए रेलवे स्टेशन नहीं पहुंच पा रहे हैं। ट्रेन की गति की उम्मीद 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की है। जो भारतीय रेल के लिए लैंडमार्क भी है। इस दिशा में 6 अप्रैल से गतिमान एक्सप्रेस दौड़ेगी। 

गाड़ी का नंबर 12049/50 है जो तुगलकाबाद से आगरा स्टेशन तक 160 किमोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से दौड़ेगी। इसके अलावा गतिमान एक्सप्रेस की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है। 

इस सेमी-बुलेट ट्रेन को पहले नई दिल्ली से शुरू कर 90 मिनट में आगरा पहुंचाना था, लेकिन बाद में 105 से 110 मिनट पर छोड़ दिया। गतिमान एक्सप्रेस, भोपाल शताब्दी से ज्यादा तेज दिल्ली से आगरा पहुंचेगी, और इसका किराया भी ज्यादा होगा। ट्रेन में 12 कोच होंगे। जिसमें एग्क्यूटिव क्लास और चेयर कार दोनों होगी। 

गतिमान एक्सप्रेस में रेलवे की तरफ से काफी सुविधाएं भी होंगी। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, ट्रेन में होस्ट और होस्टेस होंगी  जो नीले रंग की ड्रेस में होंगी। एक निजी कंपनी की तरफ से ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। साथ ही सारी गतिविधियां भी देखी जाएंगी। यात्रियों को खाने की बहुत सारी वैरायटी भी ट्रेन में मिलेगी। जिसमें इंडियन, इटैलियन, कॉन्टिनेंटल फूड शामिल होंगे। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!