होशंगाबाद। यूं तो हर शहर में सट्टा पुलिस के संरक्षण में ही चलता है परंतु बावई में इसे पकड़ लिया गया। एसपी एपी सिंह ने इस मामले में टीआई समेत 7 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। हालांकि इस मामले में हुई कार्रवाई की प्रशंसा हो रही है परंतु विशेषज्ञों का कहना है कि यह कार्रवाई नहीं व्यवस्था मात्र है। जिम्मेदार अधिकारियों को सस्पेंड किया जाना चाहिए था एवं बीट के अधिकारियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए थी।
पुलिस अधीक्षक एपी सिंह ने बताया कि क्षेत्र में सट्टा कारोबार की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इस पर कार्रवाई के लिए होशंगाबाद से एसडीओपी एसएन चौधरी को भेजकर कार्रवाई कराई गई। इसमें आवास कॉलोनी, मंगलवारा बाजार, नसीराबाद रोड से हजारों रुपए नकद और बड़ी मात्रा में सट्टा पर्ची बरामद हुई थी। इसमें पुलिसकर्मियों की मिली भगत भी सामने में आई। बीट में तैनात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई की जद में टीआई अरविंद कुमरे, एसआई अजय प्रताप सिंह, एएसआई गोवर्धन सिंह ठाकुर, एएसअई भागवत सिंह उईके, प्रधान आरक्षक कल्लू सिंह आरक्षक दिनेश शर्मा और देवीराम को कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही करने के आरोप में लाइन अटैच कर दिया गया है।