एक्सीडेंट: मंत्री के रिश्तेदार, SDOP समेत 8 मौतें, 12 घायल

भोपाल। मध्य प्रदेश में शुक्रवार दोपहर दो बजे अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में पशुपालन मंत्री कुसुम मेहंदेले के रिश्तेदार और SDOP सहित 8 लोगों की मौत हो गई। दोनों हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं। एक हादसा ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ। वहीं दूसरे में दो वाहन मोड़ पर आमने-सामने से टकरा गए।

पहला एक्सीडेंट
अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील में पदस्थ SDOP राजेंद्र पाठक, हेड कांस्टेबल पवन हिंडोलिया और मोहन सिंह की शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा मुंगावली-बहादुरपुर के बीच स्टेट हाईवे पर हुआ। हादसे में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। सभी लोग पुलिस के वाहन में बैठकर वापस मुंगावली लौट रहे थे। SDOP बोलेरो की बीच की सीट पर अकेले बैठे थे। ड्राइवर नासिर खान के बगल वाली सीट पर मोहन सिंह बैठा था। पवन हिंडोलिया सहित बाकी लोग पीछे बैठे थे।

दूसरा एक्सीडेंट
भोपाल से पन्ना जा रही जायलो कार MP04CM5333 शुक्रवार दोपहर सामने से आ रही तूफान जीप MP38BA0158 से टकरा गई। घटना एरन-मिर्जापुर गांव के मोड़ पर हुई है। कार में सवार प्रहलाद मेहंदेले के अलावा दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। इलाज के दौरान बाबू मेहदेले और ड्राइवर राजेश प्रसाद ने भी दम तोड़ दिया। जीप में सवार नौ स्कूली बच्चे समेत कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। डायल-100 और 108 एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!