भोपाल। पीएससी ने इस वर्ष की राज्यसेवा परीक्षा के ऐलान की तैयारी भी शुरू कर दी है। इस वर्ष जारी एडवांस कैलेंडर के मुताबिक पीएससी ने 15 मार्च के आसपास परीक्षा के ऐलान की प्रतिबद्धता जाहिर की थी। पीएससी प्रयास में सफल होता नजर आ रहा है। ज्यादातर विभागों ने पीएससी के पास रिक्त पदों की सूची और मांग पत्र भेज दिए हैं। अगले सप्ताह पीएससी राज्यसेवा-2016 की घोषणा कर देगा।