इंदौर। लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी (एडीपीओ) की चयन परीक्षा के लिए अंतिम दौर की तैयारी शुरू कर दी है। आवेदन की अंतिम तारीख बीतने के बाद आयोग में 17 हजार 600 आवेदन पहुंच चुके हैं। पीएससी ने परीक्षा के लिए तय शहरों की संख्या बढ़ा दी है। पहली बार यह परीक्षा ऑनलाइन हो रही है।
छह साल से एडीपीओ के लिए चयन परीक्षा हो रही है। लंबे समय से लॉ के पासआउट विद्यार्थी भर्ती की मांग कर रहे थे। अब 12 जून को 251 पदों के लिए ऑनलाइन पद्धति से परीक्षा होगी। इसके लिए पहले इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में केंद्र बनाए जाना थे। अब इनके साथ उज्जैन, सागर और सतना में भी परीक्षा कराई जाएगी। पीएससी ने ऑनलाइन सुविधा दे पाने में सक्षम उच्च शिक्षा संस्थानों को चिन्हित कर लिया है।