अमिताभ बच्चन के पीए पर ठगी की FIR

पलवल। बॉलीवुड महानायक और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ और ‘कौन बनेगा महा करोड़पति’ के होस्ट अमिताभ बच्चन के निजी सहायक (पीए) राणा प्रताप सिंह के खिलाफ शहर के थाने में मामला दर्ज हुआ है। आदर्श कॉलोनी निवासी प्रकाश ने यह मामला दर्ज कराया है।

प्रकाश का आरोप है कि फोन पर कई करोड़ रुपये जीतने का झांसा देकर उनसे इन्कम टैक्स के रूप में 23 लाख रुपये हड़प लिए। आदर्श ने कौन बनेगा करोड़पति सीजन दो मैनेजर विजय कुमार सिन्हा पर मामला दर्ज कराया है।

आदर्श ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत आइजी ममता सिंह से की थी। आइजी के मामला संज्ञान लेने के बाद मामला दर्ज हुआ है। यहां पर याद दिला दें कि अमिताभ और शो के निर्माताओं पर आरोप है कि इन लोगों ने स्पैशल जैकपॉट के नाम पर लोगों को लाखों का चूना लगाया है।

इससे पहले चंडीगढ़ के एक व्यक्ति ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन समेत मल्टी स्क्रीन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड मुंबई की डिजिटल एंड लाइसैंसिंग टीम के मैनेजिंग डायरैक्टर, बिग सिनर्जी मीडिया लिमिटेड, नई दिल्ली के मैनेजिंग डायरैक्टर व बिग सैनर्जी मीडिया लिमिटेड, नई दिल्ली के सिद्धार्थ बासु के खिलाफ कोर्ट में केस दायर किया है।

आरोप है कि शिकायतकर्ता काफी समय से इस शो में हिस्सा लेने के लिए कॉल कर रहा था। शिकायतकर्ता ने शो में हिस्सा लेने के लिए 5 नवबर, 2014 तक कॉल किया, लेकिन शो की अंतिम एपिसोड की शूटिंग 29 अक्तूबर, 2014 को ही समाप्त हो चुकी थी। हालांकि एपीसोड्स 9 नवबर, 2014 तक प्रसारित होते रहे और जैकपॉट सवाल पूछे जाते रहे। अमिताभ ने इसे लेकर ट्वीट भी किया था।

अगर कोई इस शो में हिस्सा लेने के लिए फोन या मैसेज करता है तो उसके 5 रुपये पड़ते हैं, लेकिन शो की शूटिंग तो पहले ही खत्म हो चुकी थी तो वो पैसे बेकार हो जाते हैं। ऐसे में लाखों लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई। ऐसे में कोई संदेह नहीं कि न सिर्फ प्रोडक्शन टीम ने बल्कि चैनल व होस्ट ने लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया। इसी आधार पर मामला दर्ज करने की मांग की गई थी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!